आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दीदारगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने चौबीस घंटे के अंदर दूसरी बार पुलिस की चौकसी को चुनौती दे डाली। तिघरा गांव में शनिवार की रात 1 बजे के करीब 2 मोटरसाइकिल से चार की संख्या में आए चोरांे ने घर के पीछे नकब लगाकर 20 हजार रुपये नकदी समेत सोने, चांदी के हजारों रुपये के जेवरात को गायब कर दिया। दीदारगंज क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से लोगों में भय व्याप्त हो गया है।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के तिघरा गांव निवासी नयन यादव पुत्र नन्दलाल गांव के बाहर टिनशेड लगाकर बच्चों के साथ रहते हैं। बीते शनिवार की रात घर के सभी लोग बाहर सोए थे। रात लगभग 1 बजे 2 मोटरसाइकिल से 4 की संख्या में आए चोरों ने घर से 100 मीटर दूर गाड़ी खड़ी कर घर के पीछे से नकब काटकर घर मे घुस गए तथा घर मे रखा दो बाक्स अपने साथ लेकर जाने लगे। बाक्स में लगे ताले की आवाज सुनकर घर के लोग जाग गए और शोर मचाते हुए दौड़ा लिए। चोर एक बाक्स को छोड़कर तथा दूसरे बाक्स में रखा सोने का बाली एवं कील सहित चांदी के अन्य जेवरात और 20 हजार नगदी वाला बाक्स लेकर भाग गए। जानकारी होने पर ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल से पीछा किया, लेकिन हौसला बुलंद चोर भागने में सफल हो गए। पीड़ित ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पूरे दलबल के साथ एवं 112 डायल की पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुटी थी। पीड़ित राम नयन ने दीदारगंज थाने में मुकदमा दर्ज करने हेतु लिखित तहरीर दी है। थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है, पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-सुबास लाल