चोरों ने एक ही घर में तीन जगह काटी सेंध

शेयर करे

फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला नहीं थम रहा है। हौसला बुलंद चोर एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे हैं। लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। रात के समय क्षेत्रवासी जागकर कर अपने घर और सामानों की सुरक्षा कर रहे हैं।
हौसला बुलंद चोरों ने गुरूवार की रात एक ही घर में तीन जगह सेंध काटी। दो जगह दिवार को तोड़ा लेकिन सफलता न मिलने पर तीसरी जगह संेधमारी करके घर के अंदर घुस गये और 40 हजार नगदी सहित करीब डेढ़ लाख का जेवर लेकर रफू चक्कर हो गए।

पुलिस चौकी फरिहा अंतर्गत फत्तनपुर निवासी रविंद्र पुत्र चुन्नू के घर को चोरों ने निशाना बनाया। घटना के समय घर में केवल रविंद्र की पत्नी सुकाली अपने बच्चों के साथ अकेली थी। पति रविंद्र कहीं गया हुआ था। हौसला बुलंद चोरों ने घर के पीछे से दीवार को तीन जगह तोड़ा पहले जगह तोड़ा तो उस रूम में भूसा रखा हुआ था उसके बाद दूसरी जगह दीवार को तोड़ने का जब प्रयास किया तो दीवार टूटने के बाद रूम के अंदर ड्रम रखा हुआ था ड्रम में अनाज था। जब ड्रम खिसका नहीं पाए तो तीसरी जगह दीवार को तोड़कर कामयाब हो गए और घर के अंदर घुस गए। चोरों ने जमकर लूटपाट किया और सामान लेकर फरार हो गए।
पीड़िता ने बताया कि घर के अंदर घुसने के बाद चोरों ने एक मंगलसूत्र जिसकी कीमत करीब 60000 तथा कान के दो कानफूल कीमत करीब 70000, एक जोड़ी पावजेब कीमत करीब 15 से 20 हजार और घर में रखें बर्तन को चोर उठा ले गए।
पीड़िता ने बताया कि हम कुछ दिन पहले एक लाख रुपये लोन लिए थे लोन भरने के लिए रिश्तेदारों और दोस्तों से मांग कर 40 हजार इकट्ठा किए थे चोर रुपये भी उठा ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर आई थी और छानबीन कर चली गई।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *