घर में घुसे चोरों ने लाखों का माल किया पार

शेयर करे

फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत असीलपुर बाजार में लोचन राम पुत्र सहदेव के घर में शनिवार की रात चोर चैनल के गेट का ताला तोड़कर घर में घुस गए। 80 हजार रुपए नगद और लगभग 3 लाख के जेवरात चोरी कर ले गए। पीड़ित परिवार को जब इस घटना की जानकारी सुबह हुई तो उन्होंने इसकी सूचना फरिहा पुलिस चौकी पर दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर वापस चली गई है। पीड़ित परिवार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया है। पीड़ित लगभग दो दशक से असीलपुर बाजार में घर बनवा कर रहते हैं जो की अंबरपुर थाना गंभीरपुर के मूल निवासी हैं। फरिहा चौकी क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों से लोग दहशत में हैं। यह चोरियों का सिलसिला एक के बाद सिलसिलेवार हो रहा है। ज्यादातर चोरियों की घटना फरिहा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत हो रहा है और फरिहा चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी से लेकर कांस्टेबलों पर जनता सवाल खड़ी कर रही है कि यह लोग सही से कार्य नहीं कर रहे हैं।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *