डॉ. अम्बेडकर उत्सव धाम के रूप में विकसित होंगे वाराणसी के ये 28 गाँव

शेयर करे

बोले डॉ. लालजी प्रसाद: सरकारी कार्यालयों में डॉ. अम्बेडकर की तस्वीर लगाना अनिवार्य

यूपी के 1336 आदर्श गाँवों का किया गया है चयन

वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। यूपी के 1336 आदर्श गाँव डॉ. अम्बेडकर उत्सव धाम के रूप में विकसित होंगे। इनमें से 28 गांव वाराणसी के हैं। उत्सव धाम ग्राम सभा की सामाजिक जरूरतों को पूरा करने के अलावा महिला स्वयं सहायता समूहों का निर्माण, बाल शिक्षण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान को गति देंगे। यह जानकारी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम व भारतरत्न डॉ. अम्बेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने दी।

अम्बेडकर के नाम से बनेंगे संग्रहालय

सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार डॉ. अम्बेडकर के साथ ही अनुसूचित जाति को सम्मान देने का काम कर रही है। कहा कि लखनऊ में रामलीला ग्राउंड ऐशबाग के पास डॉ. अम्बेडकर की याद में संग्रहालय बनवाया जा रहा है। ये संग्रहालय डॉ. अंबेडकर के जीवनवृत्त व दर्शन की अभिव्यक्ति होगी। वहां शोध करने की व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती ग्राम स्तर पर भी मनाए जाने का निर्णय किया गया है। डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि कि पूर्व की अखिलेश सरकार ने डॉ. अम्बेडकर एवं बहुजन महापुरुषों के नाम पर बने संस्थानों को मिटा दिया। अनुसूचित जाति का उत्पीड़न किया। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार उन्हें सम्मान दे रही है। प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के माध्यम से उनके लिए उद्यमी बनने का रास्ता खोल रही है।

वाराणसी के इन गाँवों में बनेंगे उत्सव धाम

आदर्श गांव कुर्सियान, भिदुर, करिया, हमिरापुर, जामिन बैरवान, जद्दूपुर, रतवारबंगपुर, महादा, ओदरहा, नरैचा, भदेवली, मनोरथपुर, पचई-2, दुलहनपुर, भटउली, रामपुर, प्रहलादपुर, गादर, पश्चिमपुर, रसदा, चंदापुर, चक चमरान, बीरबलपुर, मगरहउआ, लोकापुर, भइथउली, सुइलारा और अनंतपुरनवां गांव चयनित किए गए हैं। इन गांवों में 25-25 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवनों का निर्माण कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *