फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदपुर उपकेंद्र की खराटी गांव में 25 केवीए का ट्रांसफर लगाया गया था। यह ट्रांसफार्मर 10 दिनों से जला पड़ा हुआ है। ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत कस्टमर केयर से ऑनलाइन किया गया लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक नहीं लगाया गया। शनिवार को ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर के पास धरना प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने बताया कि एक महीने में तीन ट्रांसफार्मर जल चुके हैं। इस बार महीने में चौथा ट्रांसफार्मर लगाया गया था लेकिन यह भी 10 दिनों से जला पड़ा हुआ है। इस उमस भरी गर्मी में पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ है। बच्चे बूढ़े बीमार व्यक्तियों के लिए एक मुसीबत बना हुआ है। ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। इस ट्रांसफार्मर से करीब 75 घरों की बिजली सप्लाई की जाती है। ट्रांसफार्मर जलने से पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ है। विकास चौहान, मुकेश, संदीप, राम सिंह, महेश गौड़, सौरभ चौहान आदि ने ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव