अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मोटर साइकिल दुर्घटना में मृत बायु सेना कर्मी का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव निवासी मनोज यादव उर्फ चंदन 35 वर्ष पुत्र स्व.दशरथ यादव वायु सेना में वारंट ऑफसर के पद पर वर्तमान समय में चकेरी कानपुर में सेवा दे रहे थे। लगभग 10 वर्ष से अधिक समय की वायु सेना में नौकरी कर चुके मनोज यादव शुक्रवार को लखनऊ से नई बुलेट मोटरसाइकिल खरीद कर अपने भांजे अमित 19 वर्ष पुत्र बृजभूषण निवासी कोठवा मौना दुर्वासा थाना फूलपुर के साथ लखनऊ से घर भटपुरवा आ रहे थे। इसी दौरान रात में अहरौला थाना क्षेत्र के फुलवरिया में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुलेट का एक ट्रक से टक्कर हो गया जिससे मौके पर ही मनोज यादव एवं उनका भांजा अमित की मृत्यु हो गई।
शनिवार की शाम शव जब घर पहुंचते ही कोहराम मच गया है। घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातम का माहौल था। मृत मनोज यादव दो भाइयों में छोटा था इनका बड़ा भाई संतोष यादव क्षेत्र के ही प्राथमिक विद्यालय थिरई पट्टी में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। अपने माता के साथ गांव में रहते हैं। मृतक मनोज यादव की पत्नी अपने दोनों लड़को के साथ मायके में थी। घटना के बाद से गांव में कोई सरकारी कर्मचारी या अधिकारी नहीं पहुंचा था जिसको लेकर स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश भी दिखा। पत्नी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद