आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल सिधारी में सावन सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया, जिसमें नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी एवं चतुर्थ के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसमें शिव तांडव की प्रस्तुति ने लोगों को मोहा तो तालिया ंबज उठीं।
एलकेजी के छात्र-छात्राओं ने शिव-पार्वती के मनमोहक झांकी से पूरा प्रांगण भक्तिमय कर दिया। उसके बाद नृत्य शिव तांडव की प्रस्तुति दी, जिसे सभी ने पसंद किया। पार्वती बोलीं शंकर से…पर एलकेजी के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। वहीं चतुर्थ के छात्र-छात्राओं ने सत्यम शिवम सुंदरम एवं शिव स्तुति की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि रितु मौर्या, पुष्पा मौर्या, मीरा सिंह यादव थीं। इस दौरान शिक्षकों द्वारा ग्रीन ब्यूटी प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें प्रिया श्रीवास्तव प्रथम, संध्या यादव द्वितीय व बबिता यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। म्यूजिकल चेयर में समीक्षा सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य, दीपिका सिंह, समीक्षा सिंह, आरोही मोदनवाल, किशन यादव, धीरेंद्र मोहन, शरद गुप्ता, प्रिया श्रीवास्तव, अर्पिता निषाद, रचना राय, प्रगति सिंह, प्रीति, आरोही, सरिता, निहारिका, साधना, अनुराधा, नीतू, आरोही मोदनवाल, प्रेमा यादव आदि का योगदान रहा।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार