पैमाइश के दौरान भाजपा कार्यकर्ता व चेयरमैन के बीच हुई नोंक-झोक

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर के अहरौला रोड पर मंगलवार देर शाम राजस्व टीम द्वारा की जा रही नाले की मापी के समय भाजपा कार्यकर्ताओं और चेयरमैन लियाकत अली के बीच नोक झोंक शुरू हो गई। मौके की नजाकत को समझते हुए चेयरमैन वहा से गाड़ी में बैठ कर चले गए। इस संबंध में भाजपाइयों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।
माहुल के अहरौला रोड पर नगर पंचायत द्वारा जलनिकासी के लिए एक नाले का निर्माण शुरू कराया गया। यह निर्माण कार्य जैसे ही शुरू हुआ भाजपा लालगंज के जिलामंत्री दिलीप सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्रा पर भूमाफियाओं को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया और कहा कि नाले का निर्माण चार फीट की चौड़ा ही कराया जा रहा जबकि यह नाला राजस्व अभिलेखों में 15 से बीस फीट चौड़ा है।
इस दौरान शिकायती पत्र को संज्ञान में लेकर उपजिलाधिकारी फूलपुर श्याम प्रताप सिंह ने तहसीलदार फूलपुर चमन सिंह की देखरेख में दो राजस्व निरीक्षक और पांच लेखपालों की टीम का गठन कर इस नाले की मापी के लिए भेजा। राजस्व टीम जैसे ही मापी का कार्य खत्म कर जाने लगी उसी समय तहसीलदार के सामने ही चेयरमैन लियाकत अली और भाजपा नेता दिलीप सिंह के मध्य किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। जिसे सुन भाजपा युवा मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र के उपाध्यक्ष रानू प्रताप राणा आदि भाजपाई भी आ गए। मौके की स्थिति को देखकर चेयरमैन लियाकत अली वहां से अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए। उसके बाद देर रात भाजपा नेताओ ने पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य से घटना के बाबत शिकायत किया।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *