अतरौलिया आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत ग्राम इंद्रपट्टी भरसानी प्राथमिक विद्यालय के बगल में सार्वजनिक शौचालय के पीछे दर्जनभर अजगर देखने को मिला। अजगर देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
इसी विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने आते-जाते हैं। रास्ते में अजगर कभी भी बच्चों के ऊपर हमला कर सकते हैं। रविवार की सुबह जब गांव निवासी आकाश अपने घर से ठंड में अलाव की व्यवस्था के लिए लकड़ी लेने गया तो जैसे ही लकड़ी को हटाया तभी अजगर ने आकाश के ऊपर हमला करने की कोशिश की तो वह वहां से भाग गया और स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी। गांव के लोगों ने बताया कि यह अजगर कभी भी किसी के ऊपर हमला कर सकते हैं और छोटे छोटे जानवर को अपना शिकार बना सकते हैं। अजगर ठंड के मौसम में निकलते हैं और गर्मियों में जमीन के अंदर रहते हैं। ऐसे में लोग विद्यालय अपने बच्चों को कैसे भेजेंगे। कभी भी अजगर बच्चों को अपना शिकार बना सकता है। इतने अधिक संख्या में अजगर देख गांव वासियों के होश उड़ गए। गांव वासियों ने जगह को साफ सफाई कराने और अजगर को गांव से बाहर निकालने की मांग की है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद