अधेड़ का शव मिलने से मचा हड़कंप

शेयर करे

अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर केशवपुर जंगल के समीप पुलिया के नीचे विक्षिप्त हालत में बैठे हुए अधेड़ व्यक्ति का मिला शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर शिनाख्त कराने में जुट गयी।
आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर टहल रहे ग्रामीणों ने दुर्गंध पर पुलिया के नीचे झांककर देखा तो अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का बैठा हुआ शव देखकर दंग रह गए। ग्रामीणों की सूचना पर जीयनपुर पुलिस ने पहुंच कर छानबीन शुरू की। सूचना पर गांव के सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए। वही अज्ञात लगभग 42 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर शवगृह में रखकर पहचान में जुट गई। देर शाम तक जीयनपुर पुलिस शव का पहचान नहीं करा पायी। मृतक अधेड़ व्यक्ति टी शर्ट और पैंट पहने हुए पुलिया के नीचे बैठा था जिसकी मौत कुछ दिन पूर्व होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। कोतवाल ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। सूचना पर क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र शुक्ला ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *