लाल सोना ‘भरूआ मिर्चा’ के भाव में आया उछाल

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र में लाल भरूआ मिर्च की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। इसी वजह से यह लाल सोना के नाम से प्रसिद्ध है। इस बार पैदावार अच्छी होने के कारण शुरुआती दौर में इसकी कीमत में काफी कमी आ गई थी लेकिन जैसे जैसे मौसम गर्म होने लगा इसके भाव में तेजी आने लगी है। यहां से लाल मिर्च पूर्वांचल के कई जिलों में भेजा जाता है। इस बार इसकी पैदावार अच्छी थी बावजूद अब इसके भाव में उछाल आई है। मंडी में 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से लाल मिर्च की बिक्री हुई है। बुधवार को किसान 500 क्विंटल से अधिक लाल मिर्च लेकर आए थेे। दामों में उछाल आने से किसानों ने राहत की सांस ली है।
इसके कीमत में काफी उछाल आया है। बुधवार को लाल सोना 2500 रुपये प्रति कुंतल बिका है। क्षेत्र के बनबीरपुर, मेजवां, बक्शपुर, मुंडियार, मुंडवर, चमावां, दुलारपुर, सुदनीपुर, जगदीशपुर, नियाउज, पूरब पट्टी, पश्चिम पट्टी, दुर्बासा, कोल, पवई, माहुल, इटकोहिया, मिल्कीपुर, पवई, खुरासो, धर्मदासपुर, दशमड़ा, लोनियाडीह आदि स्थानों पर लाल सोना की खेती प्रमुखता से की जाती है। यहां से लाल मिर्च पूर्वांचल और उत्तरांचल के साथ कोलकाता, मुंबई आदि महानगरों में निर्यात की जाती है। व्यापारी अंगद सोनकर ने बताया कि बीते साल छः से आठ हजार टन लाल सोना निर्यात हुआ था। इस साल पैदावार अधिक होने के चलते आंकड़े में कमी आई है। दो दिनों से लाल सोना 2500 रुपये से लेकर 2800 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बिक रहा है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *