त्योहार पर छुट्टा जानवरों पर लगे रोक, मिले भरपूर बिजली

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दशहरा नवरात्र त्योहारों को देखते हुए रविवार को कोतवाली परिसर में कोतवाल शशिचंद चौधरी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में त्योहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का आह्वान किया गया। इसमें सदस्यों ने अपने सुझाव और शिकायतें भी प्रस्तुत किया। बैठक में सदस्यों ने नगर की साफ-सफाई के अलावा पूरे त्योहार के दौरान भरपूर बिजली आपूर्ति के साथ ही छुट्टा जानवरों पर रोक लगाने तथा नगर के साफ सफाई का सुझाव दिया।
कोतवाल शशिचंद चौधरी ने कहा कि इस प्रमुख त्योहार पर प्रशासन की हर गतिविधियों पर पैनी नजर रहेगी। उन्होंने सभी को भरोसा दिया। साथ ही किसी भी अप्रिय घटना की तत्काल सूचना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी के मोबाइल पर दें। पंडालों में सीसी कैमरा लगाना सुनिचित करें। महिलाओं के लिए अलग दर्शन द्वार बनाएं। विसर्जन के दौरान बच्चों को साथ में कदापि न लेकर जाएं। दशहरा मेला के दौरान उससे सटे पोखरे का बैरिकेटिंग अवश्य करें। पंडालों में बालू और पानी अवश्य रखें। मूर्ति विसर्जन के दौरान तार को उठाने के लिए लकड़ी के टी का इस्तेमाल करें। डीजे बजाने के लिए अनुमति जरूर लंे। डीजे प्रतियोगिता पर रोक रहेगी। अश्लील गीत कदापि न बजाएं। दशहरा अथवा किसी जुलूस के दौरान हाथी निकालने से पहले वन विभाग से अनुमति अवश्य लंे। नगर पंचायत को श्रीराम लीला मंचन के दौरान पीने का पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इस मौके पर अजय जयसवाल, राजेश कुमार चुट्टूर, राकेश विश्व कर्मा, सुधीर रावत, अरविंद तिवारी, एसएसआई गंगाराम बिंद, एसआई जेपी पांडेय, दिनेश कुमार त्रिपाठी, अनुराग पांडेय, वीरेंद्र कुमार यादव, विनय कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *