यूपी में इस समय है कानून का राज: ओम प्रकाश

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सोमवार को निरीक्षण भवन अतरौलिया में आगामी 8 दिसंबर को कौड़िया में सुहेलदेव समाज पार्टी द्वारा होने वाली महिला जागरुकता रैली की तैयारी की समीक्षा बैठक पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस समय कानून का राज है जो कानून तोड़ने का कार्य करेगा उसके खिलाफ कानून सख्ती से निपटेगा। संभल के दंगे पर उन्होंने कहा कि सपा सरकार में 815 दंगे, और 1300 लोगों की जान गई है। बसपा सरकार में 600 दंगे और 12 सौ लोगों की जान गई है। कांग्रेस ने तो दोनों का रिकार्ड तोड़ा है। पत्रकारों को बोलने का अधिकार भी नही था। लाखों लोगों को जेल में इमरजेंसी लगाकर डाल दिया। संभल की साठ प्रतिशत आबादी अकेली अल्पसंख्यकों की है। वहां के विधायक से उबकर एक बहुत बड़ा तबके ने भाजपा को वोट किया तो दूसरा तबके ने भाजपा का विरोध किया है। यह उन्हीं दोनों के बीच का झगड़ा है जिसमें विपक्ष शामिल है। भाजपा के गुलाम नहीं हैं के बयान पर उन्होंने कहा कि आजमगढ़ जिले के अहरौला ब्लाक में भागीदारी पार्टी का एक कार्यक्रम था जिसमें लोगों ने आरोप लगाया कि ओम प्रकाश राजभर नहीं आएंगे मगर हमने कार्यकर्ताआंे से कहा आप लोग कार्यक्रम की तैयारी करिए हम जरूर पहुचेंगे।
मंच के नीचे शराब पीने वाले आरोप पर उन्होंने कहा कि यह समाजवादी पार्टी की साजिश है। प्रदेश में 2027 के चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि आगामी 8 दिसंबर की होने वाली रैली में स्पष्ट हो जाएगा कि एनडीए गठबंधन की वापसी 2027 में उत्तर प्रदेश में होने वाली है। इस मौके पर डीडी पंचायत संजय कुमार, डीपीआरओ कुंवर सिंह यादव, मक्कल यादव, जयप्रकाश, राधिका पटेल, गोपाल राजभर, पुजारी राजभर, शिबली सिंह, वकील चौरसिया, चंद्रजीत राजभर, संतोष निषाद आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *