रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं: कुशलपाल

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रविवार को अपना ट्रस्ट द्वारा देवगांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन पूर्व सहायक अभियंता सिविल कुशलपाल मिश्रा व जयशंकर यादव शाखा प्रबंधक एचडीएफसी बैंक गौराबादशाहपुर द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
कुशल पाल मिश्रा ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई भी दान नहीं होता। प्रबंधक इरफान अहमद ने कहा एक यूनिट रक्त से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए इससे स्वास्थ्य अच्छा रहता है और किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती। अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने कहा रक्तदान करने से डरने की कोई जरूरत नहीं है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति 3 महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है। लेकिन संस्था वर्ष में एक बार रक्तदान शिविर का आयोजन करती है ताकि लोग स्वेच्छा पूर्वक रक्तदान कर सकें। इस अवसर पर 70 लोगों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया।
इस अवसर पर डा.एचसी पाल, महेंद्र चौरसिया, राम सम्हार यादव, चंद्रकांत सिंह, प्रदीप सिंह, राकेश गुप्ता, रामानंद सागर, फौजदार यादव, बबलू, सुनील यादव, राम भजन, सैफ, दिलशाद, काजल, रामाश्रय यादव, शशि प्रधान, शेखर चौहान, रूपचंद आदि मौजूद रहे। आजमगढ़ से ब्लड डोनेट कराने आई टीम में काउंसलर राजेंद्र कुमार यादव, पीआरओ डॉली पांडेय, डा.श्रीवास्तव, एलए रमेश, धर्मेंद्र, वार्ड ब्वाय लालजीत, आशीष, विजय पांडेय ने रक्तदान कराया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *