कुरान को कंठस्थ करने की कोई उम्र नहीं होती

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लालगंज तहसील के मौजा सलहरा के मुहम्मद अहमद पुत्र मुहम्मद सादिक के द्वारा कुरान का हिफ्ज़ मुकम्मल करने पर जामिया फैज़ ए आम देवगांव में एक संक्षिप्त समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि मुफ्ती मुहम्मद फैज़ क़ासमी कटौली ने कहा कि कुरान हिफ्ज़ करने के लिए अल्लाह अपने खास बंदे को मुंतखब करते हैं। बहुत खुशनसीब होते हैं वह लोग जिन्हें अल्लाह ताला ने इस तालीम की दौलत प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि कुरान को हिफ्ज़ या कंठस्थ करने की कोई उम्र नहीं होती। सभी मुसलमानों को इसे आज़माना चाहिए। उन्होंने हाफ़िज़ बच्चे को अपनी दुआओं से नवाजा। उन्होंने दुआ की कि अल्लाह ताला बच्चे को कुरान के मुताबिक जिंदगी गुजारने वाला बनाए। उन्होंने तमाम सरपरस्तों और शिक्षकों को बधाई प्रदान करते हुए कहा कि आपके प्रयास से ही यह संभव हो सका। उन्होंने कहा कि अल्लाह हाफ़िज़ को बड़े बड़े इनाम देते हैं। उन्होंने कुरान कंठस्थ करने के दौरान आने वाली तमाम स्थिति का वर्णन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नाजिम जामिया मौलाना अब्दुल्ला कासमी ने की जबकि नात-उन-नबी कारी शमीम ने पेश की। इस मौके पर नायब नाजिम मौलाना राशिद कासमी, मुहम्मद सालेह उर्फ सालेहिन प्रधान, कारी मुहम्मद जाकिर, मुफ्ती मुहम्मद खालिद, मौलाना खुर्शीद, कारी शमीम, मौलाना खालिद, मौलाना अब्दुल हन्नान आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *