लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मेहनाजपुर बाजार स्थिति निहोरी गुप्ता की परचून की दुकान में गुरुवार रात पिकप से आए चोरों ने दुकान की कुंडी को राड से तोड़कर काउंटर में रखे 20 हजार नकदी व डायरी गायब कर दिया। चोरों ने बगल की दुकान में लगे सीसी कैमरे की केबिल निकालकर कैमरे की मुंह को ऊपर कर दिया। निहोरी गुप्ता मेहनाजपुर थाने के नेवादा इटैली ग्राम के रहने वाले हैं। दुकान 9 बजे सुबह खुलती और रात 9 बजे बंद हो जाती है। सुबह टहलने वालों ने दुकान का दरवाजा खुला देख व्यापारी को बुलवाया। व्यापारी के आने के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर आई पुलिस ने फोरेंसिक टीम और श्वान दल बुलाकर जांच करवाई और फिंगर प्रिंट लिया। घटना की तहरीर किशोरी गुप्ता पुत्र मोती गुप्ता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दी है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद