होटल व्यवसाई के घर लाखों की चोरी

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी होटल व्यवसाई के घर गुरुवार की रात घर में घुसे चोर लाखों के जेवरात व नकदी उठा ले गये। सो रहे परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुट गयी।
मोहम्मदपुर गांव निवासी रामकृष्ण उर्फ खोखा का परिवार खाना खाकर रोज की भांति अपने कमरे में सो गया। लगभग 2.30 बजे रात्रि को रामकृष्ण उर्फ खोखा की लड़की अनुराधा के मोबाइल पर उसकी दीदी का फोन आया कि चलो छठ पूजा में चलना है। जैसे ही अनुराधा उठकर कमरे में गई तो देखा सारा सामान बिखरा पड़ा है। तत्पश्चात उसको चोरी होने का एहसास हुआ और परिजनों को बताते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। परिवार के अनुसार रात के अंधेरे में चोर छत के रास्ते घर में घुसे थे। इस दौरान चार कमरों को खंगालते हुए नीचे दो अन्य कमरों में रखे हुए बाक्स सूटकेस का ताला तोड़कर आभूषण समेत नगदी चुरा ले गए, वहीं दो बक्से का ताला न टूटने पर घर के बगल ही स्थित बाग में ले जाकर उसका ताला तोड़कर उसमें से भी नगदी व जेवर उठा ले गए। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच गए व चोरी की घटना की जानकारी लेते हुए तुरंत फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड़ टीम को भी बुला लिया और घटना की जांच में जुट गए।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *