रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के शाहखजुरा में दिन मंे ही चोर घर दरवाजे का ताला तोड़ कर आभूषण कपड़े समेत दो लाख का माल उठा ले गये। गृह स्वामी घर पहुंचा तो सामान बिखरे पडे़ थे। शाहखजुरा गांव निवासी त्रिभुवन पटेल के परिवार के सदस्य मुम्बई मंे रहते हैं। त्रिभुवन इन दिनों घर पर ही रह रहे हैं। गुरुवार को दिन मंे त्रिभुवन घर में ताला बंद कर किसी कार्य से शहर चले गये। इधर दिन में ही चोर बंद दरवाजे का ताला तोड़ कर कमरे में घुस गये और कमरों में रखे बक्सों का ताला तोड़ कर उसमंे रखे आभूषण कपडे़ समेत दो लाख का सामान उठा ले गये। पीड़ित ने सूचना पुलिस को दे दी है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा