संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के बस्ती गांव मंे अज्ञात चोर घर के पीछे से छत पर चढ़ कर सीढ़ी के सहारे घर में उतरकर दस हजार नगदी सहित तीन लाख की चोरी कर लिए। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने मुकामी थाने पर तहरीर दी।
बस्ती गांव निवासी अशोक सिंह पुत्र शेषबहादुर सिंह के घर के छत पर जाने वाले सीढ़ी के रास्ते पर दरवाजा नहीं लगा था। चोर पीछे से छत पर चढ़ कर सीढ़ी के रास्ते घर में घुस गये जिस कमरे मंे घर के परिजन सो रहे थे उस कमरे में बाहार से सिटकिनी लगा दिये। दूसरे कमरे में रखे बड़े बाक्स में रखे तीन सूटकेस व आलमारी में रखा दस हजार नगदी लेकर निकल गये। स्वजनो ने बताया कि दो चैन दो झुमका, दो पायल, दो अंगूठी, सूटकेस में भरा कीमती, कपड़ा सहित लगभग तीन लाख कीमत का समान उठा ले गये।
परिवार में एक महिला की रात में तबीयत खराब हो गई घर के परिजन महिला को लेकर अस्पताल में भर्ती हो गए थे। कमरे में बंद परिजनों को जब यह आहट हुई कि घर में कोई नहीं है कैसी आवाज आ रही है तो वह जब कैमरा खोलने की कोशिश किए तो बाहर से कमरा बंद था। मोबाइल से बगल वालों को सूचना दिए की घर में कोई नहीं है लेकिन जैसे लग रहा है घर में कुछ लोग हैं। बाहर से सिटकनी लगी हुई है। लोगों की आहट सुनकर कर फिर उसी छत के रास्ते से चोर बाहर निकल गए। गांव के लोग बाहर से लगे सिटकनी को खोले तो परिजन घर से बाहर निकले। इस संबंध में पीड़ित ने सरायमीर थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया है। मौके पर पहुंची सरायमीर पुलिस जांच में जुट गयी।
रिपोर्ट-राहुल यादव