शराब की दुकान से हजारों की चोरी

शेयर करे

बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चरनई शिवनगर बाजार में सरकारी देशी शराब की दुकान है। जिसके अनुज्ञापी अखिलेश सिंह पत्नी जयराम सिंह हैं। सोमवार की रात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर शराब की दुकान के कैश बाक्स से लगभग साढ़े बारह हजार रुपये चोरी कर फरार हो गये।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के चरनई शिवनगर बाजार में सरकारी देशी शराब की दुकान है। रोज की भांति दुकान का सेल्समैन संतोष कुमार सोनकर सोमवार की रात 10 बजे दुकान बंद करके घर चला गया मंगलवार की सुबह जब गांव वालों ने दुकान से 100 मीटर दूरी पर कैश बाक्स और एक बैग में कुछ कागजात बिखरे हुए देखा और इधर दुकान का शटर का ताला टूटा हुआ देख लोगों को चोरी की आशंका हुई। इसकी सूचना सेल्समैन को दी। सेल्समैन ने सुबह देखा कि दुकान के सामने लगे दोनों सीसी टीवी कैमरे को तोड़ दिये गये हैं। जबकि अंदर लगे सीसी कैमरा में दो लोगों की गमछे से मुंह को बांधे हुये तस्वीर दिखाई दे रही है। जिसमें दुकान से लगभग 12500 रुपए और एक बैग में रखे कुछ कागजात को चोरों ने चोरी कर लिया। सेल्समेन संतोष कुमार सोनकर की तहरीर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गयी।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *