संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के लाहीडीह बाजार के यूनियन बैंक स्थित केराना की दुकान व घर से लाखो की चोरी हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी।
शादाब पुत्र सुलेह निवासी तोवा थाना निजामाबाद लाहीडीह बजार में केराना व जरनल स्टोर्स की दुकान चलाता है। ऊपर के तल पर उनकी बहन रहती है। दो दिन पूर्व उनकी बहन अपने मायके तोवा चली गयी थी, घर पर कोई नहीं था। मंगलवार की सुबह में किराना दुकान का सामान लेकर बाहर से ट्रक ड्राइवर पहुंचा तो दुकान मालिक को फोन कर सामान उतारने के लिए कहा। जब ट्रक से सामान उतारने के लिए दुकानदार शादाब अपने दुकान पर पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। अंदर सारा सामान बिखरा था। दुकान से काजू बादाम पिस्ता व काउंटर बॉक्स में रखा सात हजार रूपये नगद गायब था। जब सदाब ऊपरी तल पर जाकर देखा तो बहन के घर का ताला टूटा हुआ था। मौके पर पहुंची बहन ने बताया कि बडे़ बाक्स में रखा हार, चार सोने की चूड़ी, तीन अंगूठी, पायल, कम्बल सब गायब था। घटना की सूचना पीड़ित ने निजामाबाद पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर वापस चली गयी। इस संबंध में दुकानदार ने अज्ञात के खिलाफ निजामाबाद थाने में तहरीर दी है।
रिपोर्ट-राहुल यादव