पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत हैदराबाद में स्थित देशी शराब की दुकान पर शनिवार की रात में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। यह चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत हैदराबाद में स्थित देशी शराब की दुकान पर रात में चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। चोर शराब के दुकान का शटर का ताला तोड़कर लगभग दो पेटी शराब, 60 हजार रुपए नगदी, एलसीडी, बैटरी व अन्य सामान उठा ले गए। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने देशी शराब की दुकान का ताला टूटा हुआ देखा तो इसकी सूचना दुकान मालिक देवारा इस्माइलपुर गांव निवासी रेशमा देवी पत्नी लालबिंद यादव तथा सेल्समैन राधे यादव पुत्र बालचंद यादव निवासी रोशनगंज को दिया। दुकान मालिक द्वारा इसकी सूचना रौनापार थाने को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल किया। दुकान मालिक द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। इस संबंध में रौनापार थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा ने बताया कि चोरी की घटना की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही चोरी की घटना का पुलिस खुलासा करेगी।
रिपोर्ट-बबलू राय