रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंधौरी गांव मे चोर बुधवार की रात घर में सेंध काट कर बक्सा अटैची में रखा पांच सौ नकदी समेत दो लाख का आभूषण समेट ले गये। पीड़ित ने तहरीर दी है पुलिस जांच कर रही है।
अंधौरी गांव निवासी मीना देवी पत्नी सुरेन्द्र यादव के घर में बुधवार की रात स्वजन भोजन के बाद सो गये। रात मंे चोर पीछे से सेंध काट कर अंदर प्रवेश कर कमरे में रखा बक्सा और एक अटैची उठा ले गये। बक्से और अटैची में पांच सौ नकद के अलावा सोने का मांगटीका, नथिया, दो चैन, कंगन एक जोडा, कनफूल के अलावा पांच थान चांदी के आभूषण समेत तकरीबन दो लाख के आभूषण उठा ले गये। घटना की जानकारी लोगो को सुबह हुई। घर से थोड़ी दूर पर नहर भाग पर अटैची बक्सा टूटा पाया गया। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस जांच में जुटी है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा