संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के खानकाह गांव स्थित लकी कानवेन्ट स्कूल की दिवार फादंकर अंदर घुसे चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। जानकारी होने पर प्रबंधक ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के विरूद्ध तहरीर दी।
स्कूल में घुसे चोरों ने मनमाने ढंग से पूरे स्कूल को खंगार डाला जिसमें अलमारी का ताला तोड़कर तीन दिन का बच्चों का कलेक्ट किया गया फीस 63 हजार नगद, दो इनवर्टर बैट्री, एक डीबीआर, 3 सीसीटीवी कैमरे, एक यूपीएस, विद्यालय में लगे 9 पंखों में से 6 पंखों को लेकर चले गए तीन पंखे मौके पर ही छोड़ दिए। स्टाफ रूम का ताला तोड़ने की कोशिश किए मगर नाकाम रहे। विद्यालय परिसर में दारू की दो बोतल, एक स्लीपर छूटा पाया गया। सुबह जब विद्यालय के समय पर अध्यापक स्कूल के अंदर घुसे तो अवाक रह गये। सूचना मिलने पर सरायमीर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी। इस संबंध में विद्यालय प्रबंधक रमेश सिंह यादव ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है।
रिपोर्ट-राहुल यादव