लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली थाना क्षेत्र के कंजहित बाजार में चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाते हुए लाखों का समान समेट लिया और फरार हो गए।
सोमवार की देर रात कंजहित बाजार में अरविंद सेठ की विजय प्रकाश सर्राफ नामक दुकान के सामने से शटर का ताला तोड़ कर चांदी के सामन, सीडीआर कैमरा तथा लगभग 50 हजार रुपए का सामान चोर उठा ले गए। वहीं पास में स्थित राम रतन चौरसिया की चौरसिया पान एंड कोल्ड ड्रिंक दुकान से शटर का ताला तोड़ कर पान मसाला आदि लगभग 25 हजार हजार का सामान चोर उड़ा ले गए। बगल में सुरेंद्र मौर्य के मौर्या मोबाइल की दुकान का शटर का ताला तोड़ कर चोर 12 मोबाइल, सीसीटीवी कैमरा मशीन सीडीआर व 75 हजार नकदी के साथ दो टीवी उठा ले गए। मोबाइल की दुकान से लाखों के समान चोरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मंगलवार की सुबह जब स्थानीय लोगों ने चोरी की घटना की जानकारी दुकानदारों को दी तो सूचना पाकर दुकानदार मौके पर पहुंचे। समाचार प्राप्त होने पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल आरंभ कर दी। जिले से फारेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद