सरायमीर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पवई लाडपुर (नन्दांव मोड़) स्थित एक ब्यापारी की दुकान के पास खड़ी कार का शीशा तोड़ कर बैग में रखे लगभग एक लाख रुपए समेत आवश्यक दस्तावेज चोर उठा ले गए।
प्रिंस जायसवाल पुत्र दिनेश जायसवाल मेन रोड नन्दांव मोड़ (ग्राम पवई लाडपुर) पर बैट्री की होल सेल सप्लाई करता है। उसने थाने में तहरीर दी कि वह दोपहर में ढाई बजे फरिहा से अपनी कार से पवई लाडपुर स्थित अपनी दुकान के सामने कार खड़ी कर दुकान में चला गया। कुछ समय बाद भाई ने कहा कि कार का दरवाजा कैसे टूटा है। मैंने जाकर देखा कि कार के दांयी तरफ आगे का दरवाजा का शीशा टूटा था। उसमें बांयी तरफ सीट पर रखा बैग अज्ञात लोग उठा ले गए थे। बैग में एक लाख एक हजार दो सौ रुपए, आधार कार्ड, पैन कार्ड, डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, घड़ी, जमीन व दुकान का आवश्यक दस्तावेज था। पुलिस पीड़ित की तहरीर लेकर मामले की छानबीन कर रही है।