पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाने से चंद कदम की दूरी पर चोरों ने एक मकान को खंगाल कर लाखों की चोरी की जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
शुक्रवार की रात पवई थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित परमेश के घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोर घर में सेंध काटकर अंदर घुस गए और पूरा घर खंगाल डाला। परमेश परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं। घर में ताला बंद रहता है। पड़ोसियों द्वारा सूचना मिलने पर परमेश की मामी शारदा देवी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया है। उन्होंने बताया कि चोर बीती रात घर में पीछे से नकब लगाकर घर के अंदर रखा कूलर, टीवी, मोटर, पंखा, हैंडपंप, जेवरात व बर्तन उठा ले गए जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
रिपोर्ट-नरसिंह