सेंध काटकर जेवर सहित नकदी चोरी

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के झकहा गांव में गैस सिलेंडर चोरी की घटना से शुरु हुई चोरी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आयेदिन हो रही चोरियों से ग्रामीण दहशत मंे हैं। शुक्रवार की रात खानपुर चितरावल ग्राम पंचायत में चोर लाखों का आभूषण सहित तीस हजार नगदी उठा ले गये।
फूलपुर थाना क्षेत्र के खानपुर चितरावल गांव निवासी ओमप्रकास पुत्र स्व.सूर्यबली आबादी से हटकर गांव के थोड़ा बाहर कच्चा मकान में रहते हैं। शुक्रवार की रात जब परिवार के लोग खा पीकर सो गए तो चोर बाग की तरफ से कच्ची दीवाल को काटकर घर में घुस गए और बंद कमरे में रखे पांच बाक्स घर के अंदर से निकाल कर वहीं 100 मीटर दूर बाक्स और अटैची का ताला तोड़कर उसमें रखे तीस हजार नगद और सोने चांदी के आभूषण ले कर चले गए। चोर पाजेब, पायल, सोने की चैन, दो झाला, नथुनी और भूमि के कागजात ले गये। सुबह घर की महिलाएं उठी तो चोरी का अहसास हुआ। 112 नम्बर पुलिस को काल किया गया पुलिस पहुंची तो बिखरा सामान इकठ्ठा कर एक जगह रखवा दिया। सूचना पर थाना पुलिस से लेकर डाग स्क्वायड टीम फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर निरीक्ष्ण किया पर कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस छानबीन में लगी है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *