रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के चकरोवा गांव में एक सप्ताह पूर्व मकान मंे चोरी की घटना के एक सप्ताह बाद भी खुलासा न होने पर परिजनों में रोष है।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के चकरोवा गांव में 25 मई की रात पूनम देवी के मकान में रात मंे चोर प्रवेश कर बक्सा, अटैची उठा ले गये थे। चोरों के हाथ सत्तर हजार नकदी के साथ सोने चांदी के आभूषण समेत दो लाख का माल लगा था। घटना के दूसरे दिन पीड़ित ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर शांत हो गयी। इधर पीड़ित घटना के खुलासा के लिए उच्चधिकारियों से गुहार लगाई है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा