चोरी की घटना का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शुक्रवार को थाना देवगांव पुलिस द्वारा आठ अन्तर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया। उनके कब्जे से चोरी के जेवरात, तीन बाइक, इन्वर्टर, बैट्री आदि सामान जिसकी अनुमानित कीमत लगभग साढ़े चार लाख रूपये है व अवैध असलहा कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्तों में सत्यम यादव पुत्र रमेश यादव निवासी रूद्रपुर चेवार थाना देवगांव, रोशन यादव पुत्र सूबेदार यादव उर्फ गोरख यादव निवासी कंजहित थाना देवागंव, किशन सिंह उर्फ प्रियांशु सिंह पुत्र मनोज सिंह निवासी अबुसही थाना चन्दवक जनपद जौनपुर, कृष्ण कुमार चौहान उर्फ पिन्टू पुत्र सुरेन्द्र चौहान निवासी भदेवरा थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर, आदर्श उर्फ अलगू यादव पुत्र बेचू यादव निवासी विशुनपुर बसंत थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर, उमेश चौहान पुत्र सूरजबली निवासी बनारपुर थाना देवगांव, निश्चय सिंह पुत्र संदीप सिंह निवासी भदेवरा थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर, दिवाकर पुत्र राधेश्याम निवासी सकरा थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर शामिल हैं।
सीओ हितेंद्र कृष्ण ने देवगांव कोतवाली में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि इन बरामद सामानों की कीमत लगभग 4.5 लाख रूपये है। इनके पास से पुलिस ने अवैध तमंचा, कारतूस, चाकू, तीन मोटरसाइकिल, एक लैपटाप, दो बैटरी, एक इन्वर्टर, दो मोटर पम्प मोनोब्लाक, दो बाली, एक अंगूठी सोने की, दो चांदी का सिक्का आदि बरामद किया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र मय हमराह, उपनिरीक्षक सुरेश सिंह, उपनिरीक्षक गौरव सिंह, उपनिरीक्षक उपनिरीक्षक इल्ताफ खां मय हमराह थाना देवगांव शामिल रहे। पुलिस ने गिरफ्तार सभी अभियुक्तों का सुसंगत धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *