दीदारगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसवारा ग्राम गांव में गुरूवार की रात पंचायत भवन का दरवाजे का ताला तोड़कर कार्यालय में रखा इनवर्टर बैट्री ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के जरूरी दस्तावेज चोर उठा ले गए। अंदर आलमारी और कार्यालय में रखे फर्नीचर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। शुक्रवार की सुबह जब आसपास के ग्रामीण शौच के लिए गए तो पंचायत भवन की ऑफिस का ताला टूटा पड़ा था। उन्होंने ग्राम प्रधान विनोद बिंद को इसकी सूचना दी। ग्राम प्रधान ने सूचना चौकी प्रभारी रूपेेश सिंह को दिया। इस संबंध में चौकी प्रभारी का कहना था कि जानकारी प्राप्त हुई है मौके पर गया था तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-पृथ्वीराज सिंह