अंजान शहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ कस्बा में हनुमान मंदिर के पास मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान का ताला तोड़ कर चोर हजारो का सामान उठा ले गए।
राजेश कुमार मौर्य पुत्र स्व.दूधनाथ मौर्य निवासी बेलसर जमीन बेलसर थाना जीयनपुर किराए की दुकान लेकर मोबाइल और कम्प्यूटर लैपटॉप की रिपेयरिंग करता है। बुधवार की रात्रि लगभग 2 बजे चोर दुकान का ताला तोड़कर 100 डेटा केबिल, 20 बड़ी पुरानी मोबाइल, 12 छोटी मोबाइल, 2 लैपटॉप् आदि समान उठा ले गये। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी। हालांकि अभी तक सीसी कैमरे को खंगाला जा रहा है। सीसी कैमरे में चोर की स्पष्ट तस्वीर बैग लिए हुए आ रही है। पर शातिर चोर ने जिस तरफ से चोरी की है कटरा में लगे कई सीसी कैमरे को खंगाला जा रहा है। जबकि चोर द्वारा कई बल्ब को निकाल लिया गया और उस स्थान पर अंधेरा करके इत्मीनान से शटर का रम्बे से ताला तोड़कर चोरी कर ले गए। इस संबंध में चौकी प्रभारी सुल्तान सिंह ने बताया कि सीसी टीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। जल्द ही चोरियों का खुलासा कर लिया जाएगा। बाजार में बढ़ती चोरियों को लेकर व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। अजमतगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष बृजेश जायसवाल ने कहा कि जल्द ही चोरियों का खुलासा नहीं किया गया तो व्यापारी सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।
रिपोर्ट-फहद खान