लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बैरीडीह गांव में मामूली विवाद के दौरान सुलह कराने गए एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। घायल युवक की पहचान 32 वर्षीय प्रदीप कुमार के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में वाराणसी हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में पुलिस सतर्कता बढ़ा दी गई है।
बैरीडीह गांव निवासी प्रदीप कुमार बुधवार की रात अपने बच्चों के लिए बिस्किट और नमकीन लेने गांव के ही सत्यदेव की किराना दुकान पर गया था। उसी समय दुकान पर गांव के आजम और इमलाक किसी बात को लेकर आपस में झगड़ रहे थे। प्रदीप ने विवाद शांत कराने की कोशिश की, लेकिन यह प्रयास उस पर भारी पड़ गया।
बताया जा रहा है कि बीच-बचाव करने से नाराज़ होकर आजम और इमलाक ने प्रदीप को पकड़कर दुकान के बाहर बेरहमी से पीटा और चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। गंभीर रूप से घायल प्रदीप की चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे आनन-फानन में सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय लालगंज ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देख डाक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। मौके पर एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी लालगंज, देवगांव कोतवाली प्रभारी समेत बरदह व मेहनाजपुर थाने की पुलिस फोर्स पहुंची। पुलिस ने आरोपियों के घरों पर दबिश दी, लेकिन वे फरार हो चुके थे। पीड़ित की पत्नी ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि बैरीडीह गांव में दुकान पर हुए झगड़े के दौरान प्रदीप बीच-बचाव करने गया था, जिस पर आजम और इमलाक ने चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद