प्रेमप्रपंच में हुयी थी युवक की हत्या

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुबाकरपुर थाना क्षेत्र के मैगापुर गांव में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया कि युवक की प्रेम प्रपंच में हत्या हुई थी हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस ने आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मैगापुर गांव में नदी के किनारे 6 फरवारी को मिले शव का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया कि राम 2 फरवरी को घर से निकला फिर वापस नहीं गया। उसके परिजनों ने काफी खोजबिन की लेकिन जब पता नहीं चला तो थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस पांच फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गयी। 6 फरवरी को मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मैगापुर गांव मं नदी के किनारे कुछ बच्चों ने युवक के शव को देखा जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने थाने में दी। हरिनाथ उपरोक्त द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया गया कि मेरे लड़के राम का शव ग्राम मैगापुर अमरौला देह गाँव की नदी के पास जमीन में गड़ा हुआ मिला हैं। जिसकी पहचान मैने व मेरे घर वालो ने मौके पर जाकर किया। मेरे लड़के की किसी के द्वारा हत्या करके शव को जमीन में गाड़ा गया है। इस सूचना पर थाना स्थानीय पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी।
मुबारकपुर निरीक्षक राजकुमार द्वारा विवेचना के दौरान मृतक के भाई की साली रूबीना पुत्री सुक्खू राम ग्राम मैगापुर थाना मुबारकपुर व रविन्द्र कुमार पुत्र टिल्ठू राम ग्राम बगहीडाड थाना मुबारकपुर का नाम प्रकाश में आये अभियुक्तों को ग्राम बगहीडाड थाना मुबारपुर से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों की निशान देही पर पुलिस ने हत्याकाण्ड मे प्रयुक्त आलाकत्ल बरामदगी किया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को सम्बंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
इनसेट-
शादी से मुकर जाने पर हुई थी युवक की हत्या
आजमगढ़। युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार अभियुक्ता रूबिना ने पुलिस को बताया कि वह मृतक से प्रेम करती थी काफी दिनो से सम्बन्ध था शादी करने की बात से मुकर जाने के कारण उसने अपने पूर्व प्रेमी रविन्द्र कुमार पुत्र टिल्ठू राम निवासी बगहीडाड़ थाना मुबारकपुर के साथ मिलकर मृतक राम पुत्र हरिनाथ ग्राम छिछोरी थाना बिलरियागंज की हत्या कर शव को गाड़ा था।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *