मेंहनगर, आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मेंहनगर थाना क्षेत्र के कुसुमुलिया गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। परिजनों ने लाठी डण्डे से पीटकर हत्या करने का अरोप लगाया। युवक की मौत से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
कुसुमुलिया गांव निवासी 22 वर्षीय सोनू पुत्र सौत्तम राम शनिवार को दिन में गांव के कुछ युवकों के साथ लकड़ी काटने के लिए गया था। लकड़ी काटने के बाद वह उक्त युवकों के साथ घर आया। परिजन का कहना है कि घर आने के बाद सोनू अपने साथियों के साथ मीट बना रहा था। इस दौरान उन्होंने शराब भी बैठ कर पिया। शनिवार की दोपहर शराब के नशे में किसी बात को लेकर सोनू का अपने साथियों के साथ विवाद हो गया। विवाद के दौरान साथियों ने लाठी डंडे से प्रहार कर सोनू की हत्या कर दी। हत्या की खबर मिलते मेंहनगर थानाध्यक्ष बसंत लाल मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर उन्होंने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सोनू की हत्या से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
इनसेट-
नशे का आदी था मृत युवक-थाना प्रभारी
आजमगढ़। घटना के सम्बंध में थाना प्रभारी मेंहनगर बसंत लाल ने बताया कि युवक की हत्या नहीं हुई है वह नशे का आदी था रात में शराब पीकर सोया था और सुबह उसकी मौत हो गयी। कहीं कोई मारपीट नहीं हुई है उसके शरीर पर कहीं भी चोट का निशान नहीं है।