अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना क्षेत्र के आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर बांध के किनारे युवक का शव मिला परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर सड़क जामकर दिया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम रौनापार पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बूझाकर शान्त कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार को रौनापार थाना क्षेत्र के सुरौली महुला गांव निवासी सुनील पुत्र बेचई उम्र 32 वर्ष की संदिग्ध परिस्थिति में सुरौली गांव के पास बंधे के किनारे पड़ा मिला। मंगलवार को बंधे के किनारे सुनील का शव ग्रामीणों ने देखा उसके शरीर पर काफी चोटे रही मौके पर सूचना पाकर रौनापार पुलिस मौके पर पहुंची वही सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूना लिया वहीं रौनापार पुलिस के समझाने बुझाने पर ग्रामीण शांत हो गए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
रिपोर्ट-फहद खान