पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पवई थाना क्षेत्र के रतनपुर बाजार में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला आस्पताल भेज दिया।
पवई थाना क्षेत्र के फत्तनपुर गांव निवासी एक 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह रतनपुरा बाजार में दुकान के अंदर जमीन पर उसका शव मिला। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। परिवार वाले हैरान है कि उसने आत्महत्या की है या फिर किसी ने मार दिया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। जानकारी के अनुसार पवई थाना क्षेत्र के फत्तनपुर गांव निवासी हरेंद्र यादव उम्र करीब 25 वर्ष रतनपुर बाजार में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान चलता था। परिजनों ने बताया कि सुबह दुकान में ही उसका शव जमीन पर पड़ा मिला। आनन फानन में परिवार के लोग पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
रिपोर्ट-नरसिंह