माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर पंचायत माहुल में चल रहे दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का समापन बुधवार को देर शाम हुआ। इस दौरान कई पहलवान अखाड़े पर उतरे और अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कुश्ती प्रतियोगिता में अंतिम समय पर गंगापुर राजस्थान का भारी-भरकम पहलवान जिसे देखने से ही लोग सहम जाते थे। जल्लाद सिंह कद के हिसाब से नाम भी रखा गया था अखाड़े पर जैसे ही उतरा कई हजार दर्शकों की भीड़ जल्लाद सिंह की कुश्ती देखने के लिए बेताब हो उठी कुश्ती देखने के लिए भीड़ इतनी उतावली हो गई कि कहीं भी सरसों रखने की जगह नहीं थी इस बीच जल्लाद सिंह गंगापुर राजस्थान, नेपाल काठमांडू का पहलवान लकी थापा की कुश्ती के लिए आयोजक समिति के द्वारा 11000 इनाम लगाया गया था जैसे ही अखाड़े पर जल्लाद सिंह और लकी थापा उतरे जल्लाद सिंह ने एक झटके में ही छोटे कद के पहलवान लकी थापा को पटकनी दे दी। जिसे लगभग 10 मिनट तक अखाड़े में ही चित बड़ा पहलवान लकी थापा रोने लगा जिस पर हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों के द्वार मांग की गई कि जल्लाद सिंह पहलवान और लकी थापा की दूसरी बार कुश्ती कराई जाय। दूसरी बार कुश्ती के लिए दर्शकों के द्वारा 21000 रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया। और लगभग कुछ ही देर में 21000 की राशि भी दर्शकों ने जमा कर दी। दूसरी बार जल्लाद सिंह पहलवान और लकी थापा पहलवान की कुश्ती शुरू हुई 5 से 7 मिनट के अंदर ही जल्लाद सिंह पहलवान के द्वारा लकी थापा पहलवान को दूसरी बार भी अखाड़े में पटकनी दे दी गई। वही तीसरी बार जल्लाद सिंह के सामने मुकाबले के लिए ललकारता हुआ जम्मू कश्मीर का पहलवान शमीम पहुंचा दर्शकों ने भी तीसरी कुश्ती लिए पुनः मांग करने लगे जिस पर दर्शकों की मांग पर जल्लाद सिंह पहलवान और जम्मू कश्मीर का पहलवान समीम आपस में भिड़ गये। तीसरी बार जल्लाद सिंह पहलवान गंगापुर राजस्थान को हार नसीब हुई और जम्मू कश्मीर का पहलवान शमीम विजयी हुआ। चौथी बार पुनः लकी थापा ने जल्लाद सिंह को मुकाबले के लिए चुनौती दे डाली जिस पर चौथी बार पुनः जल्लाद सिंह और लकी थापा पहलवान आपस में भिड़ गए लेकिन चौथी बार जल्लाद सिंह पहलवान लकी थापा से हार गया। दर्शकों के बीच कुश्ती का सबसे रोमांचकारी और दिलचस्प मुकाबला रहा। अलग-अलग प्रांतों से आए पहलवान आपस में भिड़े रहे लगभग दर्जनों पहलवान आपस में भिड़े महिला पहलवानों ने भी अपना दमखम दिखाया हरियाणा की पहलवान हिमांशु कुमारी और बिहार प्रांत से आई पहलवान रुचि दोनों में जबरदस्त दंगल हुआ जिसमें हरियाणा की पहलवान हिमांशु कुमारी विजय हुई अंत में सभी पहलवानों को इनाम की राशि और कुछ नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर दंगल के आयोजक बैरिस्टर कुरैशी, ब्लॉक प्रमुख शकील अहमद, आशु जायसवाल, शौकत माहुली, लियाकत अली, शादाब खान, विक्रांत पाण्डेय, दिलीप सिंह बघेल, संदीप अग्रहरि, बृजेश मौर्य, सागर अग्रहरि, नूर मोहम्मद, गोपाल अग्रहरि आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह