आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अघोराचार्य बाबा कीनाराम की पावन तपोस्थली क्रीं कुण्ड के तत्वावधान में स्थापित सर्वेश्वरी समूह के अधीन अघोर शोध एवं सेवा संस्थान वाराणसी के पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम के निर्देश पर अघोर संस्थान के मानव कल्याण पर आधारित 19 सूत्री कार्यक्रम में से एक वंचितों को कम्बल वितरण का कार्यक्रम मां महामैत्रायणी योगिनी के परिनिर्वाण दिवस पर, सदर शाखा द्वारा, सिंहपुर ग्राम में सम्पन्न हुआ जहां लगभग 250 गरीबों को कम्बल वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि जॉइंट मजिस्ट्रेट सदर सुनील कुमार धनवंता ने कहा कि जनसेवा ईश्वर की सेवा है जहां लोकसेवा के माध्यम से अधिकारी वर्ग सुशासन के कार्य में लगा होता है वहीं ऐसी पवित्र संस्थाओं के माध्यम से ही जनसेवा वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंच सकती है।
माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता रामजन्म सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बाबा सिद्धार्थ गौतम जी के 19 सूत्री कार्यक्रम के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हुए उन्हें बाबा कीनाराम का अवतरण बताया। मेजर अशोक सिंह ने कहा कि पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम के निर्देश पर जनसेवा के कार्यक्रम निरन्तर जारी रहेंगे।
इस अवसर पर रामपुर निवासी सर्वेश्वरी समूह के सर्वकालिक मंत्री रहे स्व.उदयभान सिंह नन्दी के प्रति श्रद्धा सुमन भी अर्पित किया गया। विशिष्ट अतिथि उदयभान सिंह नन्दी की धर्मपत्नी शारदा सिंह ने भी कम्बल वितरण का कार्य कराया। नीरज सिंह ने अघोर शोध एवं सेवा संस्थान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए इसे मानवता के रक्षण के लिए अपरिहार्य बताया। इस अवसर पर प्रमोद कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, लालबहादुर सिंह, गजराज प्रसाद, आदि उपस्थित रहे। संचालन बृजभान सिंह एवं डॉ.पंकज सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार