आधार से किसानों की खतौनी के लिंक का कार्य प्रगति पर

शेयर करे

फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शासन के निर्देश पर तहसील क्षेत्र के किसानों की भूमि की खतौनी आधार कार्ड से लिंक का कार्य कृषि विभाग के तकनीकी सहायक और पँचायत सहायकों द्वारा किया जा रहा है।
कृषि विभाग व पंचायत सहायकों से सम्पर्क करके किसान अपनी खतौनी आधार से लिंक कराने के परेसान दिखाई दिए क्योकि आधार से खतौनी लिंक न होने पर किसान के खाते में प्रधानमंत्री सम्मान निधि का पैसा रोक दिया जाएगा वैसे जनवरी आखिरी में सम्मान निधि आने के समय को देखते हुए किसान जल्द से जल्द आधार से खतौनी लिंक कराने को लेकर कृषि विभाग के कार्यालयों का चक्कर लगा रहे है। सहायक विकास अधिकारी कृषि फूलपुर चन्द्रकेश यादव ने बताया कि फूलपुर ब्लाक के नवासी ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक इस कार्य मे लगे है। उनके सहयोग में कृषि विभाग के नव तकनीकी सहायक भी लगे है। वैसे किसान जनसेवा केंद्र से भी खतौनी से अपने आधार लिंक करा सकते है। आधार से खतौनी से जोड़ने का कार्य 2 नवम्बर से शुरू है। फूलपुर तहसील के सभी गाव में कैम्प लगाकर किसानों की खतौनी से आधार जोड़ने का कार्य किया जाएगा तहसील क्षेत्र में अब तक छब्बीस सौ बारह किसानों का फार्मर रजिस्ट्री आधार से खतौनी लिंक हो गयी है। इस अवसर पर माहित यादव, अमित कुमार, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार, मोतीलाल, विजय यादव, अरविंद कुमार, सूरज तकनीकी सहायक आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *