मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य के बाद संभावित डुप्लीकेट मतदाता सूची को ऑनलाइन करने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। अधिकारियों द्वारा लगातार किए गए कार्य का अपडेट लिया जा रहा है। सभागार में तहसील क्षेत्र के पंचायत सहायकों को लैपटॉप के साथ तैनात किया गया है। सोमवार को भी पंचायत सहायक संबंधित बूथ लेवल अधिकारी डुप्लीकेट मतदाता सूची को ऑनलाइन फीडिंग में लगे रहे। जिन गांवों में एक नाम के कई व्यक्ति सूची में है तो सूची में उन नाम के आगे उनके आधार कार्ड में अंकित आखिरी चार नंबर अंकित करना है।
उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज दिव्या सिकरवार ने बताया कि यह कार्य अनिवार्य रूप से किया जाना है। ऐसा न करने की दशा में मतदाता विलोपित हो जाएगा। संभावित डुप्लीकेट मतदाता सूची को ऑनलाइन फीडिंग का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इस कार्य को पूर्ण करने के लिए निगरानी के लिए अधिकारियों को लगाया गया है। खंड विकास अधिकारी से लेकर तमाम अधिकारी की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। इस कार्य की निगरानी में ग्राम पंचायत अधिकारी सफाई कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। शासन की प्रथम प्राथमिकता के आधार पर डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची को ऑनलाइन किया जा रहा है जिससे कि यह प्रदर्शित हो सके कि यह मतदाता सूची में यह नाम डुप्लीकेट है या ओरिजिनल। मतदाता का आधार कार्ड उसका फोटो उसकी माता का नाम उसके पिता का नाम और उसके दादा का भी नाम पूछ कर अंकित किया जा रहा है।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी