पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत इस्माइलपुर गोरिया का मामला है जो अब नगर पालिका परिषद बिलरियागंज का हिस्सा बन चुका है। इस गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को लेकर गांव में कुछ आपसी विवाद चल रहे हैं।
गांव में संचालित स्वयं सहायता समूह की कुछ महिलाओं ने ग्राम प्रधान पर मनमानी का आरोप लगाते हुए इसकी जांच के लिए खंड विकास अधिकारी से लेकर जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगा चुकी हैं। समूह की महिलाओं का कहना है कि हम दर-दर भटक रहे हैं लेकिन हमें न्याय नहीं मिला। उनका ग्राम प्रधान के प्रति काफी आक्रोश दिखा। इस संबंध में जब ग्राम प्रधान चंदू मौर्य से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर लगायें गये सभी आरोप बे बुनियाद हैं। लेकिन इसी मामले में जब खंड विकास अधिकारी बिलरियागंज नीलिमा गुप्ता से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला संदिग्ध है। अभी हमें कोई लिखित सूचना नहीं मिली है जैसे ही लिखित सूचना मिलेगी हम उस पर जांच कराकर आगे न्यायोचित कार्यवाही करेंगे। जबकि यह मामला हमारे संज्ञान में है।
रिपोर्ट-बबलू राय