लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज तहसील में मंगलवार को रजिस्ट्रार कार्यालय बैनामा कराने आई एक महिला का बैग व उसमें रखा 15 हजार रूपये एटीएम चेक बुक आदि सामान चोरी हो गया। काफ़ी खोजबीन के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो महिला ने पुलिस चौकी में तहरीर दिया। जबकि रजिस्ट्रार कार्यालय से महज 50 मीटर पुलिस चौकी व 100 मीटर से भी कम सीओ कार्यालय है।
तरवां थाना के तरवां (महराजपुर) गांव निवासिनी अनीता सिंह पत्नी वीरेंद्र सिंह ने प्रार्थना पत्र में बताया कि वह बैनामा कराने आई थी। दस्तावेज पर हस्ताक्षर बनाने के लिए अपने बैग से चश्मा निकला और हस्ताक्षर बनाकर जब चश्मे को बैग में रखना चाहा तो मौके से बैग गायब था। वहीं घटना की जानकारी के लिए चौकी प्रभारी लालगंज सुभाष तिवारी को फोन लगाया गया तो फोन नहीं उठा।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद