फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत स्थित रोडवेज के पास नागा बाबा सरोवर परिसर में श्री बाबा परमहंस सेवा समिति के तत्वाधान में गुरुवार को दीप महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बालिकाओं को वाशिंग मशीन, सिलाई मशीन, साइकिल सहित 65 तरह के पुरस्कार दिए गए।
मुख्य अतिथि सांसद संगीता आजाद, विशिष्ट अतिथि अजय नरेश यादव, उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप और चेयरमैन राम आशीष बरनवाल ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। अतिथियों ने कहा कि देव दीपावली के अवसर पर दीप महोत्सव और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन बड़ा ही मोहक रहा। रंगोली प्रतियोगिता में बच्चो ने अच्छा प्रदर्शन किया है। मुख्य अतिथि सांसद संगीता आजाद और विशिष्ट अतिथि अजय नरेश यादव और चेयरमैन राम आशीष बरनवाल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को वाशिंग मशीन, सिलाई मशीन, साइकिल सहित 65 किस्म के पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मनीष कुमार, सत्यम, अजय, शिवम, दिनेश, आकाश, कैलाश, डा.दिनेश, विवेक विश्वकर्मा आदि मौजूद थे। अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल ने किया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय