भांजे संग मिल पत्नी ने करायी थी पति की हत्या

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना दीदारगंज पुलिस ने हत्या की घटना का सफल अनावरण कर दिया। पुलिस के अनुसार पत्नी ने ही भांजे के संग साजिश रच कर पति मनोज की हत्या करायी थी। पुलिस ने भांजे सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल व मोटर साइकिल बरामद कर लिया।
बीते 26 सितम्बर को ग्राम आमगांव के चौकीदार रतनलाल पुत्र स्व.दुबरी राम निवासी आंमगाव थाना दीदारगंज द्वारा सूचना दिया गया कि आमगांव नहर के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसपर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स दीदारगंज मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम कराने व शिनाख्त हेतु मर्चरी हाउस भेज दिया। 28 सितम्बर को वादी मुकदमा विनोद राजभर पुत्र फिरतू राजभर ग्राम अशरफपुर उसरहटा थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर द्वारा फोटो व मृतक द्वारा पहने गये कपड़ो के आधार पर अपने भाई मनोज राजभर के रूप में पहचान किया गया। विनोद राजभर द्वारा दिये गये तहरीर के आधार पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश में थी।
विवेचना से अभियुक्त शिवम राजभर पुत्र रमाकान्त राजभर व प्रिन्स प्रताप राजभर उर्फ लकी पुत्र स्व.संतोष राजभर निवासीगण जेठहरी, दीदारगंज, ललीता देवी पत्नी स्व.मनोज राजभर निवासी उसरहटा मौलानापुर थाना शाहगंज जनपद जौनपुर का नाम प्रकाश में आया। सोमवार को प्रभारी निरीक्षक नदीम फरीदी मय हमराह व सर्विलांस सेल द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वाछित अभियुक्त शिवम राजभर व प्रिन्स प्रताप राजभर को औरंगाबाद तिराहे से पकड़ लिया।
अभियुक्त शिवम राजभर नेे पूछने पर बताया गया कि मैं अपनी मामी ललिता राजभर पत्नी स्व.मनोज राजभर के कहने पर अपने मित्र प्रिन्स राजभर उर्फ लकी के साथ मिलकर आमगांव नहर के पास चाकूओं से घोपकर अपने मामा मनोज राजभर की हत्या कर दिया था। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस ने अभियुक्ता ललीता देवी पत्नी स्व.मनोज राजभर को सुघरपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं मंे चालान कर दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *