आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रशासन द्वारा कुल 8 ग्रामों के लगभग 4000 घरों को तोड़कर मन्दुरी हवाई पट्टी का विस्तार करके अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाये जाने के विरोध में आशियाना बचाओ ग्रामवासी मोर्चा द्वारा कलेक्ट्रेट पर बैठक की गयी। अध्यक्षता डा.राधेश्याम प्रजापति एवं संचालन ज्ञानचन्द ने किया।
मोर्चा के संरक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि विगत 15 दिसम्बर को आशियाना बचाओ ग्रामवासी मोर्चा के बैनर तले 8 ग्रामों के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर धरना देकर शासन को संबोधित ज्ञापन सौंपा था। उक्त ज्ञापन पर शासन द्वारा विचार करते हुये उड्डयन विभाग के पत्र 6 जनवरी 2023 द्वारा उन 8 गांवों की रिहायशी आबादी को छोड़कर खाली परती पड़ी अनुपजाऊ जमीनों पर एयर पोर्ट बनाने का विकल्प जिलाधिकारी एवं कमिश्नर से मांगा है। वक्ताओं ने शासन के इस निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन अपना अड़ियल रवैया छोड़कर खाली व परती पड़ी अनुपजाऊ जमीनों का सर्वे करके शासन को विकल्प भेजे। जब तक प्रशासन पूर्व सर्वे को निरस्त करके नया सर्वे नहीं करा लेता, तब तक ग्रामीणों का आन्दोलन जारी रहेगा। सभा को ओमहरी प्रजापति, शिवबचन, ओम प्रकाश सिंह, जीत नरायन यादव, केदार वर्मा, नीरज राय, संगीता व सुभावती ने भी सम्बोधित किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार