लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गोसाईगंज बाज़ार में गुरुवार सुबह करीब पौने दस बजे से 10 बजे तक ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि दुर्घटना का मुकदमा सही ढंग से दर्ज नहीं किया गया और स्कॉर्पियो सवार द्वारा घायलों के इलाज का खर्च भी उपलब्ध नहीं कराया गया।
बताया गया कि गोसाईगंज निवासी गुफरान अहमद स्कॉर्पियो चलाना सीख रहे थे। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पानी सप्लाई करने वाली मैजिक से टकरा गया और फिर दिवेश राय व छग्गन को रौंदते हुए ममता राय की चक्की की दुकान में घुस गया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घायलों का इलाज अन्यत्र चल रहा है। पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इसके बावजूद परिजन और ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुए और गुरुवार को सुबह पौने दस बजे से 10 बजे तक देवगांव-ज्योली मार्ग जाम कर दिया गया। सूचना पर पहुंचे कोतवाल विमल प्रकाश राय ने ग्रामीणों को समझाया और कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा शाम तक दवा के लिए भी व्यवस्था कर दी जाएगी। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने कोतवाल के आश्वासन पर जाम समाप्त किया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद