नकली सिमेन्ट की जांच करने आयी टीम को ग्रामीणों ने भगाया

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नकली सीमेंट की शिकायत को लेकर स्थानीय नगर पालिका परिषद स्थित समौधि पर जांच पड़ताल करने आए इंजीनियर की टीम को कस्बा वासियों ने दौड़ा लिया। विवादों घिरता देख जाच टीम के सदस्या मौके से फरार हो गये।
विनोद शर्मा निवासी नूरपुर सराय हाजी का मकान बन रहा था। इसकी शिकायत सीमेंट विक्रेता से की गई कि आपके सीमेंट की गुणवत्ता ठीक नहीं है और सीमेंट नकली होने की संभावना है। जिस पर डीलर द्वारा मनमानी तरीके से अपनी बात को मनवाने लगा की ऐसी कोई बात नहीं है मेरे सीमेंट में कोई दोष नहीं है इतने में ही वहां के लोगों द्वारा नकली सीमेंट बेचने का आरोप लगाते हुए सीमेंट विक्रेता को दौड़ा लिया जिस पर इंजीनियर बिना जांच किए ही जनता के विरोध के कारण वहां से भाग खड़ा हुआ इस संबंध में विनोद शर्मा ने बताया कि दुकानदार से एसीसी गोल्ड की मांग की गई थी जिस पर दुकानदार द्वारा अपने मन मुताबिक सीमेंट को दिया सीमेंट की गुणवत्ता अच्छी न होने की शिकायत दुकानदार से किया और मौके पर आकर इंजीनियर द्वारा चेकिंग की गई कभी 1 सप्ताह तो कभी 15 से 28 दिन बाद सीमेंट हार्ड होने का दिलासा देते रहे लेकिन 2 महीने बीतने के बाद लखनऊ की टीम आई और टीम भी मुझे भी सीमेंट की गुणवत्ता को ठीक सुनते देख वहां उपस्थित कर रहे थे उनके विरोध को देखकर इंजीनियरों को गाली देते हुए दौड़ा दिया बिना जांच के इंजीनियर सहित लखनऊ की टीम वहां से भाग खड़ी हुई शर्मा का कहना है कि नकली सीमेंट की जांच कर उन्हें मुआवजा दिलाया जाए इसकी चर्चा जोरों पर है।
रिपोर्ट- बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *