फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विवाहिता बेटी के बच्चों सहित घर से लापता होने की सूचना पर पिता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाकर बेटी के देवर पति सास श्वसुर पर मारने पीटने और गायब करने का आरोप लगाया।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के भोरमऊ गांव निवासी राम मिलन चौरसिया पुत्र स्व.भरोस चौरसिया ने पुलिस अधीक्षक के यहां लिखित शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई कि मेरी पुत्री मंजू की शादी वर्ष 2012 में राजकुमार चौरसिया पुत्र बेचन चौरसिया निवासी इब्राहिमपुर थाना मुबारकपुर के साथ हुई थी। कुछ दिनों तक सब ठीक ठाक रहा। समय के साथ मेरी पुत्री के ससुराल वाले आए दिन मारपीट शुरू कर दिए। शारीरिक मानसिक रुप से प्रताड़ित करने लगे। 28 अगस्त को राजकुमार रात्रि आठ बजे फोन कर मुझे बताया कि मंजू बच्चों के साथ आप के यहां गई है। इतनी बात सुनकर मैं सुबह पुत्री के ससुराल इब्राहिमपुर गया तो देखा मेरी पुत्री सहित तीन बच्चे घर पर नहीं थे। मेरे पूछने पर मेरे दामाद राजकुमार ने बताया कि मंजू बच्चों के साथ छोला खाने बाजार गई है। काफी इंतजार करने के बाद मेरी पुत्री बच्चों के साथ वापस नहीं आई। वहीं गांव वालो से बातचीत में पता चला की मेरी पुत्री को रात में सास ससुर देवर पति आदि मिलकर बुरी तरह मारपीट रहे थे। काफी तलाश किया पर पता नहीं चला। मेरी पुत्री और बच्चों की तलाश करवाकर उचित कार्यवाही की जाय।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय