पीड़ित परिवार ने एसपी से लगायी गुहार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना क्षेत्र के अजगरा मगरबी माधव का पुरा में मामूली विवाद को लेकर विपक्षियों ने लाठी डंडों से मारपीट कर लगभग आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया। थाने पर सुनवाई न होने पर पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर शुक्रवार को घायलावस्था में लड़कियों को लेकर पीड़ित परिवार पहुंचा था। पीड़ित के अनुसार गांव में खड़ंजे के विवाद को लेकर दबंग कई दिन से रंजिश रखे हैं। मामूली बात कर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। एक दिन पूर्व भी छोटी सी बात पर आरोपी राम अवध, दीपू, सोनू, विशाल, राम आधार, चंद्रपति, सहादुर, मोनी व अन्य लोग लाठी डंडा लेकर घर में घुस गए और घर में मौजूद लड़कियों महिलाओं से मारपीट की। इसके बाद आरोपी थाने पर जाकर पहले शिकायत अपनी दर्ज करा दिए। पुलिस जब पीड़ित के घर पहुंची तो पीड़ित के परिवार पर ही कार्रवाई करने लगी। जबकि परिवार कहता रहा कि घायलों का उपचार करने के चक्कर में शिकायत में देर हो गई। जख्मी होने वालों में प्रियंका 22 वर्ष पुत्री राम बचन, रंजना यादव 16 वर्ष पुत्री रामजतन, कंचन 20 वर्ष पुत्री रामजतन, रेनू यादव 26 वर्ष पत्नी हरबंश यादव, गायत्री देवी 40 वर्ष पत्नी रामजतन हैं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *